भीलवाड़ा में बजरी का अवैध दोहन जारी, 5 डम्‍पर जब्त

भीलवाड़ा में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद भी बजरी का अवैध दोहन कर रहे वाहनों पर काछोला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 5 डम्‍पर को जब्प्‍त किया है. ये सभी डम्‍पर ग्रामीणों की सजगता से पुलिस की पकड़ में आए हैं. पुलिस ने डम्‍पर चालकों को अवैध बजरी दोहन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक रामेश्‍वर सिंह के बजरी पर रोक के सख्‍त आदेशों के चलते अब शहर में बजरी दोहन करने वाले वाहन चालकों में भय व्‍याप्‍त है. ऐसा ही रविवार देर रात को हुआ जब काछोला थानान्‍तर्गत रलायता गांव में अवैध बजरी ले जा रहे डंपरों को ग्रामीणों ने रोक दिया. इसकी सूचना मिलते ही काछोला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और 5 डंपरों को जब्त कर लिया. ग्रामीणों की इस कार्रवाई से वहां बजरी भर रहे खाली डंपर भी भाग लिए. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यहां दिन-रात जेसीबी से बजरी का अवैध दोहन किया जा रहा है. इसके कारण यहां आसपास के क्षेत्रों में जलस्‍तर बहुत ही कम हो गया.

कोई टिप्पणी नहीं