नई दुल्हन को ससुराल में मिलता था भाई, अब नहीं निभती वो धर्म भाई वाली रस्म
Rakshabandhan 2025 Special: रक्षाबंधन पहले केवल खून के रिश्तों तक सीमित नहीं था. शादी के बाद दुल्हन को ससुराल में भावनात्मक सहारा देने के लिए “धर्म भाई” की परंपरा निभाई जाती थी. यह रिश्ता विश्वास, मर्यादा और सुरक्षा के वचन पर आधारित होता था. लेकिन आज यह परंपरा शहरीकरण और आधुनिक सोच के चलते लगभग समाप्त हो चुकी है.
कोई टिप्पणी नहीं