अनार और नींबू की फसलों पर तितली का कहर, लार्वा से बचाव के लिए करें ये उपाय
Agriculture Tips: जयपुर सहित राजस्थान के कई हिस्सों में बरसात के मौसम में अनार और नींबू की फसलों पर तितली के लार्वा का प्रकोप बढ़ गया है. अनार के फलों में कीट अंदर घुसकर उन्हें सड़ा देते हैं, जबकि नींबू की तितली पौधे की कोमल पत्तियां खाकर विकास को रोक देती है. इससे फसल का उत्पादन गिरता है और किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होता है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, समय पर दवाओं और जैविक उपायों से कीटों पर नियंत्रण पाया जा सकता है.
कोई टिप्पणी नहीं