झुंझुनूं की मिट्टी में शौर्य, रग-रग में देशभक्ति, हर सांस में है बलिदान
Independence Day Special: झुंझुनूं को देश की सबसे बड़ी वीरभूमि के रूप में जाना जाता है. इस जिले ने आजादी के बाद से अब तक 206 वीरता पदक और सबसे ज्यादा सैनिक व शहीद देश को दिए हैं. कारगिल युद्ध से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक हर युद्ध में झुंझुनूं के रणबांकुरों ने वीरता की मिसाल पेश की है. यहां के गांव-गांव में सैनिक मिलते हैं, और बच्चे बचपन से सेना में जाने का सपना देखते हैं. धनुरी गांव जैसे स्थानों ने अकेले 17 शहीद दिए हैं. देशभक्ति यहां खून में बहती है, और सेना में भर्ती होना एक जुनून की तरह देखा जाता है.
कोई टिप्पणी नहीं