झरने की खूबसूरती ने बदली भराना की तस्वीर, अब हर मौसम में पहुंचते हैं सैलानी
Mera Goan Meri Mitti: भरतपुर के भराना गांव की मिट्टी बेहद खास है, पर इसकी पहचान अब एक खूबसूरत झरने से भी जुड़ गई है. लॉकडाउन के दौरान इस झरने की खूबसूरती सोशल मीडिया पर वायरल हुई और गांव चर्चा में आ गया. पहाड़ों से घिरा यह गांव, जहां आज भी लोग देसी खानपान, पशुपालन और खेती से जुड़ी ज़िंदगी जीते हैं, अब पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन चुका है. पत्थर खनन और सादगी से भरे इस गांव की कहानी अब झरने के जरिए पूरी दुनिया तक पहुंच रही है.
कोई टिप्पणी नहीं