मैस रूम में घुसा खौफनाक मेहमान, पुलिस जवानों में मचा हड़कंप, ऐसे हुआ रेस्क्यू

Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले के मंडपिया पुलिस चौकी में उस समय हड़कंप मच गया, जब मैस रूम में एक बड़ा सांप दिखाई दिया. सूचना मिलने पर वन्य जीव रक्षक नारायण लाल बेरवा मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक इंडियन रैट स्नेक (धामण) को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. यह सांप पूरी तरह से गैर-विषैला था और इंसानों के लिए हानिकारक नहीं होता. नारायण लाल ने आमजन से सांप दिखने पर घबराने के बजाय विशेषज्ञों को सूचना देने की अपील की.

कोई टिप्पणी नहीं