बरसात में बढ़ गया है मच्छरों का आतंक? ये 8 औषधीय पौधे बनेंगे आपके घर के रक्षक
Tips to Get Rid of Mosquitoes: बरसात का मौसम आते ही मच्छर, मक्खियाँ और कीट-पतंगे घर में घुसने लगते हैं. केमिकल स्प्रे की जगह अगर आप प्राकृतिक तरीका अपनाना चाहते हैं, तो जालौर के नर्सरी संचालक गोविंद ने बताया कि तुलसी, कैटनिप, लेमनग्रास, लैवेंडर, गेंदा, पुदीना और पिचर प्लांट जैसे पौधे घर को कीट-मुक्त रखते हैं .ये न सिर्फ मच्छरों को भगाते हैं, बल्कि हवा को भी शुद्ध और सुगंधित बनाते है
कोई टिप्पणी नहीं