1600 किमी की यात्रा कर बंगाल से सीकर पहुंचे गोपीनाथजी, ऐसे बने नगर का राजा

Sikar Gopinath Temple: सीकर के गोपीनाथजी सिर्फ एक आराध्य नहीं, बल्कि जन-जन की आस्था और संस्कृति के प्रतीक हैं. औरंगजेब के आक्रमण से मूर्ति को बचाकर 1600 किमी दूर सीकर लाया गया, जहां युवराज शिव सिंह ने उन्हें शरण दी. बाद में भव्य मंदिर बनवाकर गोपीनाथजी को ‘नगर का राजा’ घोषित किया गया. तब से वे सीकर के हृदय पर राज कर रहे हैं

कोई टिप्पणी नहीं