13 अगस्त से फिर बरसेंगे बादल, कोटा-अलवर समेत 9 जिलों में येलो अलर्ट
Rajathan Weather Today: राजस्थान के पूर्वी जिलों में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिससे उमस बढ़ गई है. जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली, और डूंगरपुर में दिन में बारिश हुई, जबकि जयपुर मौसम केंद्र पर 7.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई. राज्य में अब तक औसत से 64% अधिक बारिश हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर, पश्चिमी जिलों में बारिश रुकने के बाद गर्मी लौट आई है. मौसम विभाग ने 13 अगस्त से फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है और 17-18 अगस्त से भारी बारिश की चेतावनी दी है.
कोई टिप्पणी नहीं