माटी उर्वरक क्षमता खत्म, ऑर्गेनिक कार्बन की कमी के कारण मिट्टी हो रही है बंजर
राजस्थान के झुंझुनूं के विभिन्न गांवों से मिट्टी के 4529 नमूने लिए गए. इनमें से 3950 नमूने सुपरवाइजरों ने एकत्रित किए,जबकि 579 नमूने किसानों ने जमा करवाए थे. इनकी जांच में आर्गेनिक कार्बन कम पाया गया. यह 0.25 प्रतिशत कम पाया गया, जो खतरनाक है. इसी तरह 96 सैंपलों में ईसी भी क्रिटिकल स्तर पर पाई गई.
कोई टिप्पणी नहीं