राजस्थान का एक ऐसा शहर जहां दिवाली से एक दिन पहले कुत्तों के लिए जलते हैं दीपक, जानिए वजह
Diwali Traditions: छोटी दिवाली के अवसर पर करौली में महिलाएं गेहूं के आटे को गोदकर चौमुखा दीपक बनाती हैं. इस दीपक में रूई की दो बत्ती लगाकर उसमें सरसों एवं तीसी का तेल डालकर महिलाएं अपने घर के मुख्य दरवाजे के आगे दीप प्रज्वलित करती हैं और कुत्तों के लिए मीठे व्यंजनों का भोग लगाती हैं. इस दिन घर के पालतू कुत्तों और आसपास के कुत्तों को खूब सजाया जाता है. कुत्तों को यहां भगवान यमराज का दूत माना जाता है.
कोई टिप्पणी नहीं