Rajasthan: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर फिर 1 पाक घुसपैठिया पकड़ा, BSF की टोह लेने आया था

Pakistani intruder caught in Rajasthan: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने राजस्थान में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र (India-Pakistan International Border) में फिर एक पाक घुसपैठिये को दबोचा है. पकड़ा गया घुसपैठिया लियाकत अली पाकिस्तान के बॉर्डर इलाके के बंबा लालेखा गांव का रहने वाला हैं. BSF ने उसे केसरीसिंहपुर थाना इलाके की कोहली पोस्ट के नजदीक से पकड़ा है.

कोई टिप्पणी नहीं