राजस्‍थान की वो महिला SDM जो रात में बजरी के अवैध परिवहन पर SHO से भिड़ गईं

SDM Neha Chhipa Vs SHO Thakraram: भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ उपखंड में तैनात एसडीएम नेहा छिपा सुर्खियों में हैं. सोमवार रात्रि को जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित राजस्व मंत्री रामलाल जाट की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेकर मांडलगढ़ लौट रहीं एसडीएम नेहा छिपा ने रात 9:00 बजे रास्ते में बजरी से भरा डंपर देखा. डंपर का पीछा करते हुए जब एसडीएम बिगोद थाने के पहुंचीं तो देखा कि एसएचओ ठाकराराम नाकेबंदी कर रहे हैं लेकिन उन्हें डंपर नहीं दिखा. एसडीएम ने थाना अधिकारी से पूछताछ की और विवाद हो गया.

कोई टिप्पणी नहीं