Lumpy skin havoc: प्रस्ताव के अभाव में अटका राजस्थान में गायों का टीकाकरण, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

राजस्थान में लंपी स्किन का कहर: गायों में बेहद तेजी से फैली रही लंपी स्किन बीमारी (Lumpy skin infectious disease) की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासों में राजस्थान में टीकाकरण का मामला 'प्रस्ताव' को लेकर उलझा हुआ है. केन्द्रीय पशुपालन व मत्स्य पालन मंत्री डॉ. संजीव बालियान का कहना है कि केन्द्र की ओर से इसको लेकर टीकाकरण (Vaccination) कराया जा रहा है लेकिन राजस्थान सरकार की ओर से उन्हें इस संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है. बालियान ने ये बात लंपी स्किन की रोकथाम के लिये उनसे मुलाकात करने गये चूरू सांसद राहुल कस्वां से बातचीत में कही.

कोई टिप्पणी नहीं