राजस्थान: ब्यूरोक्रेसी पर मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने उठाए सवाल, बंद की जनसुनवाई

Rajasthan News: राजस्थान में अधिकारियों ने नेताओं का तनाव बढ़ा दिया है. नेताओं ने ब्यूरोक्रेसी को एक बार फिर आड़े हाथों लिया है. सरकार के मंत्री अधिकारियों की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठा रहे हैं. मंत्री राजेन्द्र गुढा और अशोक चांदना के बाद मंत्री विश्वेन्द्र सिंह खुलकर अधिकारियों के विरोध में आ गए हैं. उन्होंने अधिकारियों की कार्यशैली देखते हुए जनसुनवाई ही बंद कर दी है. सिंह ने अधिकारियों पर आदेश नहीं मानने का आरोप लगाया है. बता दें, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच यह टकराव की स्थिति पहली बार नहीं है.

कोई टिप्पणी नहीं