सत्यनारायण की कथा अनूठा आयोजन: 1400 किलो आटे की बनाई बाटियां, 200 लोगों ने गूंथा आटा

राजस्थान में सत्यनारायण की कथा अनूठा आयोजन: झालावाड़ (Jhalawar) जिले के बकानी इलाके की थोबड़िया पंचायत के रामचंद्रपुरिया गांव में लोधा समाज की ओर से हाल में सत्यनारायण भगवान की कथा (Satyanarayan ki katha) का अनोखा आयोजन किया गया. इसमें हजारों श्रद्धालुओं के लिये 1400 क्विंटल आटे की बाटियां बनाई गई. इसके लिये 200 ग्रामीणों ने आटा गूंथा. पढ़ें पूरी कहानी.

कोई टिप्पणी नहीं