राजस्थान के इस परिवार में हैं 14 अफसर, 3 IAS, 1 IPS और 5 IRS की संभाल रहे जिम्मेदारी
Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं (jhunjhunu News) जिले को फौजियों की खान भी कहा जाता है. यहां के एक फौजी के परिवार में एक, दो नहीं बल्कि 14 अफसर हैं. इस गांव के एक ही परिवार से 3-3 आईएएस, 1 आईपीएस और 5 आरएएस हैं. गांव नूआं के इस कायमखानी मुस्लिम परिवार ने प्रशासनिक सेवा ही नहीं बल्कि भारतीय सेना को भी बेहतरीन अफसर दिए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं