राजस्थान: बदमाश महज 12 मिनट में उखाड़ ले गये एटीएम मशीन, 38 लाख रुपये भरे थे, पुलिस हैरान-परेशान

बाड़मेर में 12 मिनट में लूटे 38 लाख रुपये: राजस्थान के बाड़मेर जिले के कवास कस्बे में बदमाशों ने एटीएम लूट की सनसनीखेज वारदात (Big robbery) को अंजाम देते हुये महज 12 मिनट के भीतर ही 38 लाख रुपये लूट लिये. बदमाश बेहद कम समय पूरी एटीएम मशीन (ATM machine) को उखाड़कर ले गये. सीसीटीवी कैमरे में कैद ही हुई इस घटना को देखकर पुलिस भी हैरान-परेशान है. वारदात में एटीएम पर तैनात गार्ड की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है.

कोई टिप्पणी नहीं