होली के Tweet पर राजस्थान पुलिस के पीछे पड़े लोग, BJP के भी निशाने पर आई, जानें पूरा मामला
Rajasthan Police's tweet on Holi: होली के पर्व लोगों को सचेत करने वाली राजस्थान पुलिस की रचनात्मकता (Creativity) उस पर ही भारी पड़ गई है. राजस्थान पुलिस ने होली पर हुड़दंग नहीं करने की चेतावनी देने वाला ट्वीट किया तो वह आम यूजर्स के साथ ही बीजेपी (BJP) के निशाने पर भी आ गई. यूजर्स ने पुलिस को ट्रोल (Troll) करते हुये कहा कि पुलिस को यह सब हिन्दू धर्म के पर्वाें पर की क्यों याद आता है? वहीं बीजेपी ने भी राजस्थान पुलिस के इस ट्वीट पर सवाल उठाये हैं.
कोई टिप्पणी नहीं