पति ने पहले काटा पत्नी का गला, फिर खुद के गले में डाला फंदा, होली पर 4 बच्चों को कर गया अनाथ

Shocking crime in Churu on Holi : चूरू जिले के सुजागनढ़ थाना इलाके में होली के दिन एक शराबी पति (Husband) ने शराब के नशे में अपनी पत्नी (Wife) का कुल्हाड़ी से गला काट (Brutal murder) डाला. बाद में उसने खुद भी आत्महत्या (Suicide) कर ली. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शवों को कब्जों में ले लिया है. दंपति के चार बच्चे हैं. ये बच्चे होली की खुशियों की बजाय गम में डूब गये.

कोई टिप्पणी नहीं