राजस्थान में गर्मी का कहर, मार्च के पहले पखवाड़े में ही टूटा 12 साल का रिकार्ड, पारा @ 41.6 डिग्री
Heat havoc in Rajasthan: राजस्थान में इस बार गर्मी ने मार्च माह में ही अपने जबर्दस्त तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं. मार्च के पहले ही पखवाड़े में ही मंगलवार को पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) में तापमापी पारा 41.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. इस तापमान ने राजस्थान में मार्च माह के पहले पखवाड़े में गर्मी का 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ (Record Broke) दिया है.
कोई टिप्पणी नहीं