Rajasthan: गैंगरेप के बाद 19 साल की युवती की बेरहमी से की हत्या, तनाव फैला, भारी पुलिस बल तैनात
Girl brutally murdered after gang rape in Ajmer: अजमेर में पाली जिले के 19 साल की एक लड़की की गैंगरेप के बाद निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी गई. वारदात की सूचना के बाद अजमेर में हड़कंप (Stir) मच गया. बड़ी संख्या में लोग शहर के जेएलएन अस्पताल में जुट गये हैं. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुये अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात (Heavy Police force Deploymed) किया गया है. पुलिस ने फिलहाल इस पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है.
कोई टिप्पणी नहीं