फंदे पर चाचा, भतीजी की मिली न्यूड बॉडी, नाबालिग के प्राइवेट पार्ट पर थे चोट के निशान

Nagaur News: राजस्थान (Rajasthan News) के नागौर (Nagaur News Today) में एक साथ लापता हुए चाचा-भतीजी (Chacha Bhajiti) की मौत के मामले में फिर एक बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की के दादा ने पोती के चाचा पर उसे भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट लिखाई थी. उनका कहना था कि चाचा लड़की को उसके स्कूल से अपनी बाइक पर होली में नए कपड़े दिलाने की बात कहकर ले गया था. वहीं लड़की के परिजनों का कहना है कि दोनों की हत्या की गई है. दरअसल, गुरुवार सुबह तीन दिन से लापता चाचा-भतीजी का शव मिला था. चाचा की लाश पेड़ से फंदे पर लटकी हुई थी. वहीं भतीजी का न्यूड शव एक गड्ढे में मिला था. मृतक नाबालिग के प्राइवेट पार्ट और शरीर में ब्लेड से वार के निशान भी मिल हैं. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

कोई टिप्पणी नहीं