लड़की होकर सिंगर रतन चौहान क्यों जीती हैं लड़कों की जिंदगी, जानिए दिलचस्प वजह

Ratan Chouhan Jhunjhunu Rajasthan Latest News: सोशल मीडिया स्टार (Social Media Star) और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर (Instagram Influencer) सिंगर रतन चौहान (Ratan Chauhan) की कहानी बेहद दिलचस्प है. राजस्थान की बेटी रतन लड़की होने के बावजूद लड़कों के कपड़ों में डांस वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Ratan Chauhan Video) पर फेसम हो गईं. रतन के पापा का सपना था कि वह पढ़-लिखकर बैंक में जॉब करे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. उन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान एक वीडियो (Ratan Chauhan Instagram) बनाया था, जिसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई. आज उनके इंस्टाग्राम और यू-ट्बूब चैनल पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हैं.

कोई टिप्पणी नहीं