The Kashmir Files: जैसलमेर में BJP युवा मोर्चा ने बुक किया पूरा शो, फ्री में दिखायेगा फिल्म

The Kashmir Files Movie Craze: द कश्मीर फाइल्स फिल्म को राजस्थान में टैक्स फ्री करने की मांग के बीच आज जैसलमेर बीजेपी युवा मार्चे (Jaisalmer BJP Yuva Morcha) ने नया कदम उठाया है. जैसलमेर भाजयुमो ने इस फिल्म को फ्री (Free) में दिखाने का फैसला करते हुये आज इस फिल्म का दोपहर का एक पूरा शो बुक करवाया है. फिल्म देखने के लिये बीजेपी के कार्यकर्ता और अन्य लोग एक साथ रैली के रूप में टॉकिज पहुंचे.

कोई टिप्पणी नहीं