भीलवाड़ा में धर्मस्थल विवाद को लेकर तनाव, मांडल और बनेड़ा के बाद आज शाहपुरा बंद का आह्वान

Bhilwara Latest News: राजस्थान का भीलवाड़ा जिला एक बार फिर से धार्मिक उन्माद की चपेट में आता जा रहा है. भीलवाड़ा के मांडल (Mandal) में स्थित एक धर्मस्थल के विवाद (Disputes over religious place) को लेकर दो समुदाय आमने-सामने हैं. इस विवाद में बीते तीन दिन में मांडल और बनेड़ा कस्बा बंद रह चुका है. आज इस मसले को लेकर शाहपुरा कस्बा आधे दिन के लिये बंद रखने का आह्वान किया गया है. इससे पहले सोमवार को इस मामले को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया गया था.

कोई टिप्पणी नहीं