मां ने 12 घंटे की नवजात बेटी को बस में छोड़ा, पकड़ी गई तो बनाया ये बहाना, सुनकर चौंक गई पुलिस
Shocking incident in Jalore: जालोर में एक मां अपनी नवजात बेटी (Newborn daughter) को बस में छोड़कर नीचे उतर गई. बाद में बस स्टाफ और यात्रियों को जब इसका पता चला तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने खोजबीन के बाद मासूम की मां का पता लगा लिया. लेकिन पुलिस ने जब मां इस बारे में पूछा तो उसने बड़ा ही अटपटा और चौंकाने वाला जवाब दिया. पुलिस महिला के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई है. लिहाजा उसने मासूम को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है.
कोई टिप्पणी नहीं