वकील ने पति से मिलवाने के लिये महिला से मांगी अस्मत, हमबिस्तर होने का दिया गंदा ऑफर
Churu Crime News: चूरू में एक बार फिर शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक वकील (Lawyer) पर आरोप है कि उसने महिला परिवादी को उसके पति से मिलवाने की एवज में दो दिन हमबिस्तर होने का ऑफर दिया. 24 साल की इस महिला का आरोप है कि मामला सेट करने की एवज में वकील ने उसे न केवल बेड शेयर करने का ऑफर दिया बल्कि जबरन दूसरे युवक से शादी भी करवा दी.
कोई टिप्पणी नहीं