अय्याश तांत्रिक: महिलाओं और बच्चियों से करता था रेप, 300 से 400 परिवारों को किया बर्बाद, खौफनाक
Ayyash tantrik arrested in Ajmer: अजमेर पुलिस ने एक शातिर, ढोंगी और अय्याश तांत्रिक राजेन्द्र वाल्मिकी (Rajendra Valmiki) को गिरफ्तार किया है. लोगों को मौत का खौफ दिखाकर वह अब तक 300 से 400 परिवारों को बर्बाद कर चुका है. सैंकड़ों महिलाओं और बच्चियों की इज्जत से खेल चुका है. अजमेर पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया है. उसकी करतूतें सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई. पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है. वह उससे पूछताछ में जुटी है.
कोई टिप्पणी नहीं