Google पर सनकी प्रेमी ने सर्च किए मर्डर के तरीके, प्रेमिका से पूछा- देर से क्यों आई और मार डाला

Rajasthan Girl Brutal Murder Case: राजस्थान के पाली (Pali) जिले में हत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पंचवाला के दंतीवाड़ा गांव में 12वीं की छात्रा की निर्मम हत्या (Murder) मामले में पुलिस (Police) ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लड़की के प्रेमी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. युवक सनकी स्वभाव का है, उसने गूगल (Google) पर हत्या को लेकर सर्च किए थे.

कोई टिप्पणी नहीं