कोटा का ऑक्सीजन लेवल हुआ 'हाई', 1100 सिलेंडर लेकर भिवाड़ी से पहुंचा टैंकर

Coaching city's oxygen level 'High' : कोटा को गुरुवार को उस समय बड़ी राहत मिली जब भिवाड़ी से ऑक्सीजन के 1100 सिलेंडर कोटा पहुंचे. इससे कोटा का ऑक्सीजन लेवल हाई हो गया है. कोटा को अब ऑक्सीजन का बड़ा बैकअप मिल गया है.

कोई टिप्पणी नहीं