
Rajasthan Municipal Election 2021 News: राजस्थान के निकाय के रण में कांग्रेस का दावा लगभग सही साबित हुआ है और उसने रविवार को हुए निकाय प्रमुख के चुनाव में 48 बोर्ड बना लिए हैं. जबकि भाजपा के 37 निकायों में बोर्ड बने हैं. वहीं तीन निकायों में निर्दलीय, एक निकाय में एनसीपी और एक निकाय में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का बोर्ड बना है.
कोई टिप्पणी नहीं