Corona Effect: सोशल मीडिया में छाया जोधपुरी साफे के साथ मास्क का यह 'टशन'

कोरोना संक्रमण (COVID-19) के कारण मुंह पर मास्क लगाने की मजबूरी ने जोधपुर (Jodhpur) के विश्व प्रसिद्ध साफा (Turbans) व्यवसाय में बड़ा बदलाव कर दिया है. साफा/पगड़ी के पहनने के बाद मास्क (Mask) लगाने से कहीं उसकी सुंदरता कम नहीं हो जाए, इसके लिए अब पगड़ी निर्माताओं ने नया स्टाइल (New style) ईजाद कर लिया है.

कोई टिप्पणी नहीं