Lockdown-3: भीलवाड़ा में प्रशासन की 26 शर्तों के बीच दो जोड़ों ने लिए फेरे

यूं तो बरसों से अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर वर वधू एक दूसरे को सात वचन देकर अपने दांपत्य जीवन की शुरुआत करते हैं, लेकिन भीलवाड़ा (Bhilwara) में हुई दो शादियों में वर-वधू पक्ष को प्रशासन की 26 शर्तों (Conditions) को भी पूरा करना पड़ा.

कोई टिप्पणी नहीं