तूफान का कहर: धौलपुर में मकान ढहा, दबने से मां-बेटे समेत 3 की मौत

राजस्थान में गुरुवार को विभिन्न इलाकों में बदले मौसम (Weather) के बाद धौलपुर जिले के सैपऊ इलाके में आए तूफान (Storm) ने कहर बरपा दिया. यहां के अचानक आए तूफान के कारण एक पक्का मकान ढह गया, जिससे उसके अंदर बैठे परिवार के लोग मलबे में दब गए.

कोई टिप्पणी नहीं