Corona Warrior: पाली में 9 माह की गर्भवती ANM राजेश्वरी जुटी है मानव सेवा में

बाड़मेर (Barmer) जिले के गरल की बेटी एएनएम राजेश्वरी पाली (Pali) में कोरोना वॉरियर (Corona Warrior) की भूमिका बखूबी निभा रही है. वह खुद की और पेट में पल रहे मासूम की जान को दांव पर लगाकर कोरोनो महामारी में जनता की सेवा कर अनूठी मिसाल पेश कर रही है.

कोई टिप्पणी नहीं