छोटी उम्र के चोरों के बड़े कारनामे, बाइक चुराकर 1 से 5 हजार में बेच देते थे
अलवर (Alwar) जिले की नीमराणा पुलिस (Neemrana Police) ने सोमवार को नाबालिग चोर गिरोह (Minor thief gang) का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह नीमराना और उससे सटे इलाकों से मोटरसाइकिलें चुराने (Stealing motorcycles) का काम करता है.
कोई टिप्पणी नहीं