वैज्ञानिक नंबर 01: आयूष ने दादा की परेशानी देख बनाई ब्रेन ट्यूमर की टेस्ट किट

केंद्रीय विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय (के नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में बाल वैज्ञानिकों (Child Scientist) की खोज की जा रही है. विभिन्न समस्याओं केे समाधान के लिए आइडिया लिए जा रहे हैं. राजस्थान में ऐसे ही दो हजार आइडिया पहुंचे थे. अब इनमें से पहले नंबर पर आयूष अग्रवाल (Aayush Agarwal) पहले स्थान पर आए.

कोई टिप्पणी नहीं