जलदाय विभाग: 30 लाख रुपये के पाइप चोरी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

अलवर (Alwar) के तिजारा कस्बे में एक वर्ष पूर्व खलीलपुरी मार्ग से करीब 30 लाख रुपये के 250 से अधिक पाइपों (Pipe) की चोरी (Theft) कर ली गई थी. पुलिस ने चोरी में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 15 लाख के पाइप बरामद किए.

कोई टिप्पणी नहीं