
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के नींदड़ (Nindar Village) में एक बार फिर जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की कार्रवाई के विरोध में किसानों ने जमीन समाधि सत्याग्रह (Farmers Protest) शुरू कर दिया है. जेडीए की भूमि अवाप्ति (Land Acquisition) के खिलाफ शुरू हुए इस सत्याग्रह की अगवानी युवा किसान संघर्ष समिति के बैनर तले डॉ. नगेंद्र सिंह शेखावत कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि नए भूमि अधिग्रहण कानून के बिना नहीं देंगे जेडीए को 1 इंच भी जमीन. उधर, नींदड़ में अवाप्ति की जमीन पर जेडीए कॉलोनी काट रहा है और जेडीए अधिकारियों का कहना है कि नए भूमि अधिग्रहण कानून आने से पहले ही आवाप्त हो गई थी यहां की जमीन. किसानों की डिमांड के बाद मौके पर कार्रवाई शुरू की गई है. कुछ लोग पब्लिसिटी के लिए इस तरह का आंदोलन कर रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं