बिना मान्यता 'सरकारी' नाम से चल रहा अलवर का 'गीता नंद शिशु अस्पताल'

बेबी वार्मर में झुलसने से 15 दिन की नवजात बच्ची की मौत के बाद चर्चा में आए अलवर शहर के गीतानंद शिशु हॉस्पिटल (Geetanand Children Hospital) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पिछले 16 साल से 'राजकीय राजीव गांधी सामान्य अस्पताल' का नाम चल रहे अस्पताल का यह महज एक वार्ड है. सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार ये सरकारी अस्पताल नहीं है.

कोई टिप्पणी नहीं