रहस्यमयी शिवलिंग: दिन में बदलता है तीन रंग ! देखें आस्था और मान्यता की पूरी कहानी

धौलपुर. भगवान शिव (Lord Shiva) रहस्य और आस्था के ऐसे भगवान हैं जिनका हर काल में वजूद (Existence) है. उनके रहस्यों से भरी कहानियां देशभर (Nationwide) में मौज़ूद हैं. एक ऐसा ही रहस्यमयी शिवलिंग (Mysterious Shivling) है धौलपुर जिले (Dhaulpur) में. बताया जाता है कि यह शिवलिंग 3 पहर में 3 रंग बदलता है. आप भी देखें आस्था और मान्यता की पूरी कहानी.

कोई टिप्पणी नहीं