
प्रदेश में रबी सीजन (Rabi season) की बुवाई में सौ फीसदी लक्ष्य हासिल (Target achieved) हो गया है. इस बार अच्छी उपज की उम्मीद (expectation) है. खास तौर से दलहन की बुवाई लक्ष्य से ज्यादा क्षेत्र में हुई है और इसके बंपर उत्पादन (production) की उम्मीद की जा रही है.
कोई टिप्पणी नहीं