'रवैया सुधारो, CM की पिछली वीसी में 9 सस्पेंड हुए, इस बार अधिक हो सकते हैं'

संभागीय आयुक्त केसी वर्मा ने आज दौसा (Dausa) के कलेक्ट्रेट सभागार में अफसरों को लताड़ लगाते हुए कहा कि अपना रवैया सुधारो और जनसमस्याओं को निपटाने में सक्रियता से कार्य करो, अन्यथा मुख्यमंत्री की पिछली वीसी में जिले में 9 कर्मचारी सस्पेंड हुए थे इस बार और अधिक सस्पेंड (Suspend) हो सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं