
बाड़मेर शहर (Barmer city) के सबसे बड़े जर्जर हो चुके पानी के उच्च जलाशय (टंकी) को सोमवार को बारुद (Gunpowder) लगाकर ध्वस्त (Demolished) कर दिया गया. महज 4 सैकेंड में यह टंकी ध्वस्त होकर जमीन पर आ गिरी. इस दौरान पूरे इलाके की विद्युत आपूर्ति को बंद (Light cut) कर दिया गया.
कोई टिप्पणी नहीं