VIDEO : अलीगढ़ हत्याकांड के हत्यारों को फांसी देने की मांग पर एबीवीपी-बजरंग दल का प्रदर्शन

मासूम बच्ची के हत्यारों को फांसी के तख्ते तक पहुंचाने की मांग को लेकर चूरू के सुजानगढ़ में बजरंग दल व एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. गांधी चौक से नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय तक रैली निकालकर हत्यारों को फांसी देने की मांग की गई. सीएम के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि इस प्रकार की अमानवीय घटना करने वाले आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए. साथ ही सरकार को ऐसे ठोस कदम उठाने चाहिए कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो.

कोई टिप्पणी नहीं