VIDEO: अजमेर में बेखौफ हुए बदमाश, महिला की चेन छीनकर फरार

राजस्थान के अजमेर में बदमाशों के हौसलें दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे हैं. शहर में रोजाना किसी न किसी महिला के गले से चेन लूटी जा रही है. ताजा मामला शहर के क्रिश्चयनगंज थाना इलाके का है. यहां रहने वाली बुजुर्ग महिला संतोष की साथ बाइक सवार तीन युवकों ने चेन छीन ली. युवक झपट्टा मारते हुए दो तोले की सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. एकाएक हुई इस घटना के बाद पीड़ित महिला ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने शहर में नाकेबंदी करा संदिग्ध युवको की तलाश शुरु कर दी लेकिन अभी तक कोई सफलता नही मिली है. घटना इलाके के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़िता के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

कोई टिप्पणी नहीं