डिप्टी सीएम पायलट का ठेठ देसी अंदाज, खेत में रुके, रात को खुले में चारपाई लगाकर सोए

डिप्टी सीएम सचिन पायलट का रविवार को ठेठ देसी अंदाज देखने को मिला. मारवाड़ दौरे पर आए पायलट ने रात जालोर जिले के सांचौर के समीप कासेला गांव में एक किसान की तरह बिताई. वह खेत में खुले आसमान के नीचे चारपाई पर सोए.

कोई टिप्पणी नहीं