
28 जून को रिलीज होने जा रही फिल्म Article 15 विवादों में आ चुकी है. इस फिल्म के खिलाफ ब्राह्मण समाज उतर गया है. ब्राह्मण समाज का आरोप है कि फिल्म के ट्रेलर में कई आपत्तिजनक संवाद प्रदर्शित किए गए हैं जिसके कारण ब्राह्मण समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है. ऐसे में फिल्म के ट्रेलर से समाज में काफी रोष व्याप्त है. फिल्म में आपत्तिजनक संवाद को देखते हुए ब्राह्मण समाज की मांग है कि Article 15 फिल्म को रिलीज होने से रोका जाए. इसके लिए आज दौसा में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की ओर से जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी को प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इस ज्ञापन में Article 15 फिल्म के प्रदर्शित होने पर रोक लगाने की मांग की गई है. इस दौरान राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि फिल्म रिलीज होने से नहीं रोकी गई तो आंदोलन किया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं