VIDEO: केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने किया शाहपुरा क्षेत्र का दौरा

केन्द्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने शुक्रवार को शाहपुरा क्षेत्र का दौरा किया और शाहपुरा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. तीन घंटे की मैराथन बैठक में मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का मंत्र दिया. बैठक में शाहपुरा क्षेत्र के ग्रामीण कार्यकर्ताओं के साथ साथ दर्जनों गांवों के पंच-पटेलों ने भी हिस्सा लिया. बैठक में क्षेत्रीय सांसद राठौर ने आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा की चुनावी रणनीति पर भी कार्यकर्ताओं से विचार- विमर्श किया . केन्द्रीय मंत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के जवानों की हौसला अफजाई हुई है. वे खुद सेना के एक अधिकारी रहे हैं और सेना और सेना के परिजनों के प्रति केन्द्र सरकार के साथ- साथ उनकी अटूट भावनाएं जुड़ी हुई हैं.

कोई टिप्पणी नहीं